आईपीएल 2020 का 19वां मुकाबला सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में दोनों ही टीमें अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। बैंगलोर की टीम जहां अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान को मात देकर पहुंची है, वहीं दिल्ली की टीम ने शारजाह में कोलकाता को हराया था। दोनों ही टीम द्वारा अपने-अपने पिछले मैच में ऑलराउंड परफॉर्मेंस देखने को मिला था। आरसीबी के लिए पिछले मैच में एक प्लस प्वॉइंट यह रहा कि उनके कप्तान विराट कोहली फॉर्म में वापस आ चुके हैं। दिल्ली के लिए यह खतरा साबित हो सकता है।