कोरोना वायरस के चलते मथुरा स्थित बांके बिहारी के कपाट बंद कर दिए गए थे। लेकिन अब अगले माह नवरात्र के अवसर में भक्तों के लिए कपाट खोल दिए जाएगे। 6 महीने 25 दिन बाद बांके बिहारी मंदिर खुलेगा। खुलने के बाद भक्तों को नियमों को पालन करना जरूरी है। बांके बिहारी प्रशासन से घोषणा की है कि मंदिर के द्वारा 17 अक्टूबर से भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। मन्दिर प्रबंधक ने दी जानकारी के अनुसार भक्तों को कोविड 19 के नियमानुसार ही दर्शन करने को मिलेगा।