हरिद्वार। योग गुरु बाबा रामदेव को हाथी पर बैठ कर योग करना महंगा पड़ गया। बाबा रामदेव हाथी पर बैठ कर जैसे ही योग के आसन करने लगे तभी उनका बैलेंस बिगड़ गया और रामदेव हाथी की पीठ से नीचे धड़ाम जमीन पर आ गिरे। बताया जाता है कि बाबा रामदेव को ऊंचाई से गिरने पर चोट भी लगी है। संभव है कि उन्हें फ्रैक्चर भी हुआ हो। हालांकि उनके करीबी उनके ठीक होने का दावा कर रहे हैं।
योग गुरु रामदेव अपने योग के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है। योग की अलग-अलग मुद्राओं के माध्यम से वे लोगों को स्वस्थ्य रहने का संदेश भी देते हैं। टीवी चैनलों पर कई बार वे योग के कई आसन दिखा चुके हैं। अब बाबा ने हाथी पर चढ़ कर योग करने की सोची। स्वामी रामदेव को हाथी पर चढ़ाया गया है। उसके बाद स्वामी रामदेव हाथी पर बैठ कर ही अपनी योग की मुद्राएं बनाने लगे, लेकिन ऐसा वो ज्यादा देर तक नहीं कर पाएं। जैसे ही हाथी पर बैठ कर उन्होंने अनुलोम विलोम करने की कोशिश की तो रामदेव अपना नियंत्रण खो बैठे और धड़ाम से नीचे आ गिरे।