संत निंरकारी मिशन द्वारा निरंकारी सत्संग भवन इन्द्री में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ महात्मा सतीश हंस जोनल इंचार्ज जोन नं. 7 करनाल द्वारा किया गया। मिशन के श्रद्धालु पुरूष व महिलाओं ने रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर 101 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। करनाल कल्पना चावला हस्पताल के चिकित्सकों की टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर महात्मा सतीश हंस ने जानकारी देते हुए बताया कि संत निंरकारी मिशन एक आध्यात्मिक मिशन होने के बावजूद भी अनेकों सामाजिक कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड़-19 के दौरान मिशन के स्वयं सेवकों द्वारा नियमित रूप से रक्तदान किया जाता रहा है ताकि जरूरतमंद मरीजों के लिए खून की कमी ना हो सके। मिशन द्वारा हस्पतालों में पीपी किटस व मास्क भी वितरित किये गये। उन्होंने बताया कि मिशन की प्रमुख सदगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज का कहना है कि मानव को हर मानव हो प्यारा, एक दूजे का बने सहारा। मिशन द्वारा मानवता की भलाई के लिये फ्री मैडि़कल चैकअप शिविर , पौधारोपण, सफाई अभियान, नशाबंदी व देश में आपदा आने पर जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाना आदि सामाजिक कार्य किये जाते है। ब्रांच इन्द्री के मुखी संजय बजाज ने मुख्यातिथि, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं करनाल कल्पना चावला मैडि़कल कालेज व राजकीय हस्पताल की टीम के सदस्यों का सहयोग करने के लिए आभार जताया।