यूरिन के द्वारा शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकलते हैं। यूरिन में ज्यादातर हिस्सा पानी और बाकी का हिस्सा खनिज, यूरिक एसिड, विटामिन और एंजाइम का होता है। साधारण तौर पर यूरिन का रंग पीला होता है। जब भी कोई व्यक्ति सुबह सबसे पहले यूरिन पास करता है तो उसका रंग ज्यादा गहरा पीला होता है। लेकिन दिन भर में जितना बार भी उसके बाद यूरिन जाता है यूरिन का रंग बहुत हल्का पीला होने लगता है। आप पूरी तरह से ठीक हैं या नहीं इसका संकेत आपकी यूरिन के रंग से मिल सकता है। यानी कि यूरिन का रंग आपकी सेहत की जानकारी भी देता है। जानें यूरिन का कौन सा रंग किस बात का संकेत देता है।