करनाल में कोरोना के साथ अब डेंगू का कहर!
करनाल में कोरोना से दशहत धीरे धीरे खत्म हो रही थी तो अब डेंगू ने आंतक फैलाना शुरू कर दिया है। करनाल में डेंगू एक मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। आने वाले दिनांे में डेंगू के मामलों में बढ़ौतरी देखने को मिल सकती है। फिलहाल शनिवार तक करनाल में डेेंगू के 16 केस रिपोर्ट हो चुके है। रविवार को छुटटी थी लिहाजा रविवार का आंकड़ा सामने नहीं आया। करनाल जिले में डेंगू के केस शहर के अलावा घरौंडा और आस-पास कस्बों के है। हालांकि हर साल सितंबर माह में डेंगू का प्रकोप देखने को मिलता है क्योंकि बरसातों के बाद डेंगू का लार्वा साफ पानी में पनपना शुरू हो जाता है। डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है और इससे रोकथाम के लिए कई क्षेत्रों में फोगिंग शुरू करा दी है। हालांकि इस मौसम में फोगिंग बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित नहीं होती लेकिन लोगों की मानसिकता पर इसका असर पड़ता है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अनुरोध किया है कि अपने आस-पास पानी जमा न होने दें। दरअसल बरसाती सीजन के बाद घरों की छत्तों पर रखे गमलो, टाॅयरो, पुरानी बाल्टी, मग, फ्रिंज, कुलर इत्यादिंे में पानी जमा होता है और यहीं पर डेंगू सबसे जयादा पनपता है।